हरिद्वार:विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. मतदान की तिथि जैसे-जैसे पास आती जा रही है, वैसे-वैसे मतदाताओं को रिझाने के लिए ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब पकड़ी जा रही है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थाना क्षेत्रों में आधी रात के बाद सड़कों पर निकलने वाले वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि कहीं पर आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हो सके.
सड़क पर खड़े पुलिस के अधिकारी और वाहनों को रोक कर हो रही चेकिंग, यह बताने के लिए काफी है कि मतदान की तिथि नजदीक आ रही है. जैसे-जैसे तारीख पास आ रही है, मतदाताओं को रिझाने के प्रयास भी तेज हो गए हैं. अवैध शराब और पैसे को लेकर पुलिस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में आधी रात के बाद तक सड़कों पर है. पुलिस की कई टीमें अलग-अलग रास्तों पर दोपहिया व चौपहिया वाहनों की चेकिंग करती दिखाई दे रही हैं.