रुड़कीः गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर कोर्ट में कुछ संदिग्ध लोगों के घूमने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स कोर्ट परिसर पहुंची. जहां पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने पेशी पर आने वालों व कोर्ट परिसर में घूमने वालों से पूछताछ कर चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को रामनगर कोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अधिवक्ता ने असलहों से लैस आधा दर्जन अज्ञात युवकों के कोर्ट परिसर में देखे जाने की सूचना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को दी. जिसके बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस बल के साथ गंगनहर कोतवाल राजेश शाह मौके पर पहुंचे और कॉम्बिंग अभियान चलाया. वहीं, सूचना को गंभीरता से लेते हुए पीएसी की एक कंपनी भी कोर्ट परिसर में तैनात की गई है. साथ ही आने-जाने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.