लक्सरः नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नगर व देहात क्षेत्रों के मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान नशीली दवाओं की बिक्री को पूर्ण रूप से बंद किए जाने की अपील की.
बता दें कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इन दिनों पुलिस विभाग द्वारा नशे के विरुद्ध नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत क्षेत्र के स्कूल व कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को नशे के कुप्रभाव एवं इससे होने वाले नुकसान को लेकर जागरुक किया जा रहा है.
वहीं, पुलिस नगर व देहात क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर पर बिकने वाली नशीली दवाओं की बिक्री को रोके जाने के लिए अभियान शुरू किया है. इसी के तहत बुधवार को लक्सर कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने नगर व देहात क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक लेकर उन्हें हिदायत दी.