उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर के नाम पर फर्जी चंदा इकट्ठा कर रहा था युवक, तलाश में जुटी पुलिस

हरिद्वार में राम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी चंदा इकट्ठा करने का मामला सामने आया है. जिसमें ज्वालापुर थाना क्षेत्र में एक असामाजिक तत्व राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा था. लोगों के शक होने पर उससे पूछताछ करने पर वह अपनी रसीद बुक वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस उस अभियुक्त की तलाश में जुट गई है.

haridwar news
haridwar news

By

Published : Feb 4, 2021, 10:25 PM IST

हरिद्वार: राम मंदिर के नाम पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे देश में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. मगर उसी की आड़ में कई असामाजिक तत्व राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं. आज ज्वालापुर थाना क्षेत्र में एक असामाजिक तत्व द्वारा बाजार में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा था. वहीं जब लोगों को शक होने के बाद उससे पूछताछ की गई, तो वह असामाजिक तत्व अपनी रसीद बुक वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया.

वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा ज्वालापुर पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. लेकिन उससे पहले ही युवक रसीद बुक छोड़कर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने रसीद बुक को अपने कब्जे में लिया और फरार असामाजिक तत्व की तलाश में जुट गई है. पुलिस द्वारा इस मामले में बाजार में लगे सिटी सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है.

ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज प्रवीण कोशियारी का कहना है कि हमें सूचना मिली थी ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा इकट्ठा किया जा रहा था. लोगों को जब शक हुआ तो उनके द्वारा पूछा गया, तो युवक मौके से फरार हो गया. मगर उसके द्वारा जिस रसीद बुक से चंदा लिया जा रहा था वह वहीं छोड़ दी गई. उसमें उस युवक द्वारा कई रसीदें काटी गई थी. इस मामले में हमारे द्वारा जांच की जा रही है और फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःदो दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे मदन कौशिक, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश भर से लोग चंदा दे रहे हैं और इसी का फायदा उठाकर कई असामाजिक तत्व इसकी आड़ में धन उगाही का कार्य कर रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर लोगों से राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा लिया जा रहा है. मगर इस तरह के असामाजिक तत्व राम मंदिर निर्माण के नाम पर लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं. अब पुलिस द्वारा उस युवक की तलाश की जा रही है और इसके लिए ज्वालापुर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details