हरिद्वारःकोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गैस प्लांट चौकी के पास स्थित नाले में मिले महिला के शव की पुलिस ने पहचान कर ली है. पुलिस की मानें तो महिला मूल रूप से सहारनपुर जिले की रहने वाली है. वो बीते कुछ सालों से रानीपुर क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करती थी. वो यहां अपने बच्चों के साथ रहती थी. पुलिस की जांच में ये भी पता चला है कि एक व्यक्ति भी महिला के साथ ही लिव इन रिलेशनशिप में उसी के घर पर रहा करता था. घटना के बाद से युवक फरार बताया जा रहा है.
गौर हो कि बीती 17 जनवरी को कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि चौकी के पीछे से गुजर रहे एक नाले में महिला का शव पड़ा हुआ है. शव की कमर पर रेत से भरा बोरी भी रखा हुआ है. इस सूचना के मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. घटना की सूचना पर एसएसपी से लेकर संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को नाले से बाहर निकला. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा था. जिसके चलते एसएसपी अजय सिंह ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस और एसओजी की टीमों को लगाया.
मामले की जांच में जुटी रानीपुर पुलिस ने अब महिला महिला पहचान कर ली है. महिला का अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा था. जिसके चलते वो पति से अलग अपने बच्चों को लेकर गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में रह रही थी और यहीं पर स्थित किसी फैक्ट्री में काम कर रही थी. अभी फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है कि आखिर महिला किस फैक्ट्री में काम कर रही थी. महिला का नाम कृष्णा(उम्र लगभग40-45 वर्ष) निवासी बिहारीगढ़ सहारनपुर हाल निवासी ब्रह्मपुरी सिडकुल पता चला है.