उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: अस्थायी जेल से फरार कैदियों में अब तक 6 गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

हरिद्वार पुलिस ने रोशनाबाद अस्थायी जेल से फरार 8 कैदियों में 6 को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस फरार दो अन्य कैदियों की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है.

Haridwar Police
अस्थायी जेल से फरार कैदी गिरफ्तार.

By

Published : Sep 23, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 4:30 PM IST

हरिद्वार: मंगलवार को रोशनाबाद स्थित अस्थायी जेल से फरार हुए आठ कैदियों में 6 कैदियों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, दो कैदी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पुलिस फरार कैदियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह कॉम्बिंग और छापेमारी कर रही है. वहीं, अस्थायी जेल अधीक्षक की तहरीर पर सिडकुल थाने में फरार कैदियों के खिलाफ धारा 224 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

हरिद्वार के रोशनाबाद में कोरोना को लेकर बनाई गई अस्थायी जेल से 8 कैदी फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक, सभी फरार कैदी शातिर किस्म के हैं. जेल से कैदियों के फरार होने से हरिद्वार जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए फरार कैदियों में 4 को मंगलवार शाम तक गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड विस मॉनसून सत्र: सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित

वहीं, बुधवार सुबह पुलिस ने दो और कैदियों को लंढोरा से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस फरार दो कैदियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है. अस्थायी जेल से आठ कैदियों के फरार होने से पुलिस और जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आठ में से छह कैदियों को चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 4:30 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details