रुड़की: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही कोल्हू चरखी का सीजन भी शुरू हो जाता है. जहां एक ओर कोल्हू संचालक तैयारियों में जुटे हैं वहीं, कोल्हू पर होने वाली घटनाओं का डर भी उन्हें सता रहा है. कोल्हू का काम 24 घंटे चलते हैं. इस दौरान कई बार अराजक तत्व कोल्हू संचालकों को अपना निशाना बनाते हैं.
गौर हो कि पूर्व में कोल्हू संचालकों से लूटपाट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी इस बात का आश्वासन दे रहे हैं कि रात में होने वाली घटनाओं पर पूर्ण लगाम लगाया जाएगा और रात्रि गश्त भी बढ़ाई जाएगी. जिससे आपराधिक घटनाओं पर विराम लगाया जा सके. बता दें कि कोल्हू का सीजन शुरू होते ही कोल्हू संचालकों को बदमाशों का डर सताने लगता है. हर वर्ष रुड़की के देहात क्षेत्रों में सैकड़ों कोल्हू का संचालन शुरू हो जाता है जोकि 24 घंटे चलते हैं.