रुड़की: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कलियर बस स्टैंड से चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने लगभग 30 ग्राम समैक बरामद किया है.
वहीं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने नहर पटरी से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने देशी शराब के लगभग 100 पव्वे बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
चार स्मैक और दो शराब तस्कर गिरफ्तार. एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के दिशा निर्देश पर नशे का कारोबार करने वाले लोगों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद से कोतवाली पुलिस नगर में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आज कलियर बस स्टैंड पर स्मैक बेच रहे चार तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई 30 ग्राम स्मैक की कीमत लाखों में है.
ये भी पढ़ें:राजधानी में वन-वे ट्रैफिक को लेकर व्यापारियों ने खोला मोर्चा, दुकानें बंद कर प्रदर्शन
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से सस्ते दामों में स्मैक लाकर रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में महंगी कीमत में बेचते थे. वहीं पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नहर पटरी से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने अवैध देशी शराब के लगभग 100 पव्वे भी पकड़े हैं.