उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः बंद पड़ी गंगनहर में मिली लावारिस बाइक, पुलिस ने शुरू की जांच - बंद पड़ी गंगनहर में मिली लावारिस बाइक

कलियर थाना पुलिस को बंद पड़ी पुरानी गंगनहर से एक बाइक मिली है. बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं है. पुलिस ने बाइक मालिक की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है.

roorkee news
roorkee news

By

Published : Jan 25, 2021, 7:39 PM IST

रुड़की: बन्द पड़ी पुरानी गंगनहर से एक बाइक बरामद हुई है. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. मामला आज सुबह का है, जब कलियर थाना पुलिस को सूचना मिली कि पुरानी गंगनहर में एक बाइक है.

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह कलियर थाना पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि बंद पड़ी पुरानी गंगनहर में एक डिस्कवर बाइक है. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लोगों की मदद से बाइक को गंगनहर से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है बाइक पर कोई नम्बर प्लेट नहीं है. जिसके चलते अभी बाइक मालिक की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पढ़ेंः हरिद्वार: किडनी देने से किया मना तो वकील ने गर्भवती पत्नी को दिया तीन तलाक

कलियर थानाप्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि गंगनहर में बाइक होने की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बाइक को बाहर निकालकर थाने ले आए. बाइक मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details