उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेमिका ने प्रेमी से की शादी, घरवालों ने कोतवाली में किया हंगामा, कोर्ट ने माना पति-पत्नी - कोतवाली में हंगामा

शनिवार को पुलिस ने युवक और युवती को कोतवाली क्षेत्र से बरामद कर लिया. जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया.

पुलिस ने युवती को बरामद किया.

By

Published : Apr 20, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 8:01 PM IST

लक्सर: पांच दिन पहले कोतवाली क्षेत्र में युवती के कथित अपहरण का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. शनिवार को पुलिस ने युवक और युवती को बरामद कर लिया. इस दौरान कोतवाली में युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. हालात को देखते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

पुलिस ने युवती को बरामद किया.

पढ़ें- रोहित शेखर तिवारी की मौत: परिजनों से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पांच दिन पहले एक युवती गायब हो गई थी. युवती के परिजनों ने अन्य समुदाय के एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया था. इस मामले में युवक के खिलाफ लक्सर कोतवाली में तहरीर भी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने युवक और युवती की खोजबीन शुरू कर दी थी.

पढ़ें- डकैती के बाद SSP ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, बोले मामले का जल्द होगा पर्दाफाश

शनिवार को पुलिस ने युवक और युवती को कोतवाली क्षेत्र से बरामद कर लिया. जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक युवती बालिग है और वो अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया है. शादी से संबंधित दस्तावेज भी उन्होंने कोर्ट में पेश किए हैं. कोर्ट ने सर्टिफिकेट और बयानों के आधार पर दोनों को पति-पत्नी मानते हुए साथ रहने की इजाजत दी है.

Last Updated : Apr 20, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details