उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021 के शाही स्नान होंगे सकुशल संपन्न, मेला प्रशासन ने पुलिस संग बनाई रणनीति - कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत

कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला प्रशासन और कुंभ मेला पुलिस द्वारा तमाम तरह की तैयारी की जा रही है. कुंभ के सभी स्नानों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस तैयार है.

Haridwar Kumbh Shahi Snan
Haridwar Kumbh Shahi Snan

By

Published : Jan 16, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 6:59 PM IST

हरिद्वार: साल के पहले स्नान मकर सक्रांति संपन्न कराने के बाद मेला प्रशासन और कुंभ मेला पुलिस द्वारा मंथन किया जा रहा है. इस स्नान पर्व में क्या कमियां रहीं हैं? जिनको आने वाले बड़े स्थानों पर दूर किया जा सके. क्योंकि आने वाले स्नान पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे और आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसी को देखते हुए मेला पुलिस और मेला प्रशासन द्वारा कुंभ मेले के आने वाले स्नान को को सकुशल संपन्न कराने के लिए भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मंथन किया जा रहा है.

हरिद्वार कुंभ स्नान को लेकर पुलिस ने बनाई रणनीति.

कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि कुंभ मेले में गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. इसको देखते हुए पार्किंग और गंगा घाटों पर किस तरह से श्रद्धालु पहुंच सकें, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अप्रैल में पढ़ने वाले शाही स्नान पर प्रयास रहेगा और भीड़ नियंत्रण के साथ जो श्रद्धालु गंगा स्नान करने आएंगे, उनको ज्यादा पैदल चलना न पड़े. ट्रैफिक व्यवस्था को इस तरह से सुचारू किया जाएगा कि बुजुर्ग, दिव्यांग और बच्चे बिना परेशानी से गंगा स्नान कर सकें.

कुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस का महामंथन.

कुंभ मेला पुलिस मकर सक्रांति स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के बाद शाही स्नानों सकुशल संपन्न कराने के लिए मंथन कर रही है. कुंभ मेला आयोजित संजय गुंज्याल का कहना है कि शिवरात्रि के पहले शाही स्नान को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं. पुलिस ने मकर संक्रांति स्नान पर्व में हुई कमियों देखा है, जिनको अब दूर किया जाएगा.

पढ़ें- महाकुंभ 2021: अखाड़ों ने घोषित की पेशवाई और धर्म ध्वजा पूजन की तिथियां

शाही स्नान

  • पहला शाही स्नान गुरुवार 11 मार्च 2021 को महाशिवरात्रि के दिन होगा.
  • दूसराशाही स्नान 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पर आयोजित होगा.
  • तीसरा शाही स्नान 13 अप्रैल मेष संक्रांति पर आयोजित होगा
  • आखिरी शाही स्नान वैशाखी 27 अप्रैल चैत्र माह की पूर्णिमा को होगा.
Last Updated : Jan 16, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details