हरिद्वार: पुलिस और आबकारी विभाग अवैध तरीके से शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में पथरी थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सहदेव कुल के जंगलों में छापेमारी की, जिसमें मौके से टीम को शराब भट्टी, शराब बनाने के उपकरण और 200 लीटर लहन बरामद हुई.
शराब बनाने की भट्टी के साथ शराब बनाने के उपकरण बरामद. यह भी पढ़ें-प्रदेश में लगभग 17 हजार बच्चे कुपोषण के शिकार, जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान
वहीं, इस छापेमारी में पुलिस और आबकारी टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान धनराज के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, मौके पर बरादमद लहन और शराब भट्टियो को नष्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-तीन दिनों में 3 हत्याओं से दहला रुद्रपुर, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल
इस मामले में आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सहदेव कुल के जंगलों में छापेमारी की गई थी. जहां भट्टी लगाकर अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाई जा रही थी. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. टीम की अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.