उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में परिजनों से बिछड़ गई थी मासूम बच्ची, पुलिस ने ऐसे खोज निकाला

लक्सर के सुल्तानपुर बस अड्डे पर ढाई साल की बच्ची अपने परिजनों से बिछड़ गई थी. जिसे पुलिस ने तीन घंटे के भीतर परिजनों से मिलवाया. पुलिस ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

Police find Girl who separated from her family in Laksar
मासूम को परिजनों से मिलवाया

By

Published : Dec 27, 2022, 7:59 PM IST

लक्सरःअपने माता-पिता से बिछड़ी बच्ची को पुलिस ने तीन घंटे के भीतर सकुशल खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया. बच्ची को पाकर परिजनों की आंखें छलक गई. वहीं, परिजनों ने पुलिस को आभार जताया.

दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर चौकी पुलिस को देर शाम एक रोती बिलखती हुई ढाई साल की एक बच्ची बस अड्डे पर दिखाई दी थी. पूछने पर बच्ची अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाई. सिर्फ उसने अपना नाम जेनम बताया. पुलिस ने आसपास के लोगों से बच्ची के बारे में जानकारी जुटानी चाही, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. जिस पर पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बच्ची की फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में डाली.

करीब 3 घंटे के बाद बच्ची के परिजन पुलिस के पास पहुंचे. परिजनों ने वो एकड़ खुर्द थाना पथरी से सुल्तानपुर में रिश्तेदारी में आए हुए थे. करीब 3 घंटे पहले बच्ची घर से निकल गई थी. जिसकी वो काफी देर से तलाश कर रहे थे, लेकिन नहीं मिल पा रही थी. पुलिस की अच्छी पहल के कारण उनकी बच्ची उन्हें सकुशल मिल गई है. जिसमें परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया.

वहीं, लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह (Laksar kotwali incharge Amarjeet Singh) ने बताया कि सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे. उसी दौरान एक बच्ची बस अड्डे पर खड़ी रो रही थी. बच्ची को रोता देख पुलिस ने उससे बात की, लेकिन वो कुछ नहीं बोल पाई. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी बच्ची को नहीं पहचान पा रहा था.

पुलिस और आसपास के लोगों ने सोशल मीडिया में बच्चे की फोटो डाली. तब जाकर बच्ची की तलाश करते हुए परिजन सुल्तानपुर चौकी पहुंचे और अपनी बच्ची को सकुशल देख खुश हुए. पुलिस ने परिजनों से सही जानकारी जुटाने के बाद बच्ची को परिजनों को सौंप दिया. वहीं, परिजनों ने नम आंखों से पुलिस का आभार जताया और धन्यवाद दिया. वहीं, बच्ची भी परिजनों से मिलकर खुश हुई.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 7 हजार लोगों की मिसिंग 'मिस्ट्री'! 900 से ज्यादा बच्चों का कोई सुराग नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details