हरिद्वारःकोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है. इन लोगों पर नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े नौ लाख रुपए ठगने का आरोप है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई (Police Filed Case against three People) है.
दरअसल, ज्वालापुर के चौहनान मोहल्ला निवासी रविश कुमार ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी जान पहचान लक्ष्मी देवीपत्नी कश्मीर सिंह और उसकी बेटी ज्योति यादव निवासीगण विकास कॉलोनी से काफी समय से थी. ज्योति यादव ने उसे बताया कि उसका पति राकेश यादव निवासी 159/9 बसंत कुंज नई दिल्ली स्थायी पता खेडी बांस झाझर हरियाणा सीबीआई में डीएसपी के पद पर तैनात है. उसके ससुर भी संसद की सुरक्षा अधिकारी रहे है. मां-बेटी ने राकेश यादव की जान पहचान होने का दावा करते हुए उसके भाई प्रशांत कुमार की नौकरी रेलवे में लगवाने का भरोसा दिलाया. तय हुआ कि नौकरी लगवाने की एवज में साढ़े नौ लाख की रकम अदा करनी होगी, जिसके बाद उन्हें धीरे धीरे रकम दे दी गई.
ये भी पढ़ेंःयूनियन बैंक में एक करोड़ रुपए से ज्यादा का गबन, खाते धारकों की गाढ़ी कमाई ले उड़ा कैशियर