लक्सरः खानपुर पुलिस ने ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से मूर्ति स्थापित करने और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. अब पुलिस करीब 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जिससे माहौल खराब करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
गौर हो कि बीती 18 मार्च को खानपुर के ब्राह्मण वाला उर्फ टांडा जलालपुर गांव में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अनाधिकृत जमीन पर लगाने को लेकर तनाव का माहौल हो गया था. हालात बिगड़ते देख मामले की सूचना खानपुर पुलिस और लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इसी बीच भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए. जिससे माहौल फिर गरमा गया था.
संबंधित खबर पढ़ेंःटांडा जलालपुर में अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर तनाव, प्रशासन ने मामला शांत कराया
वहीं, प्रशासन ने काफी कोशिशों के बाद मूर्ति को हटवा दिया था. इस दौरान प्रशासन को ग्रामीणों की नाराजगी भी झेलना पड़ा. हालांकि, मूर्ति अनाधिकृत भूमि पर स्थापित की गई थी. जिसको देखते हुए टांडा जलालपुर गांव में तनाव का माहौल हो गया था. प्रशासन ने मूर्ति को जिसने लगाया था, उसे ही वापस सौंप दिया, लेकिन मामला यहीं पर नहीं थमा, देर रात मूर्ति को फिर से सरकारी भूमि पर स्थापित कर दिया गया. मूर्ति स्थापित करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात को ही मूर्ति हटाया और अपने कब्जे में ले लिया. गांव में माहौल न बिगड़े, इसके लिए पुलिस पहरा देती रही.
खानपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण वाला में कुछ लोगों की ओर से गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. जिसमें कार्रवाई करते हुए कुछ नामजद और अज्ञात समेत 30 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सभी को चिन्हित कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. - रविंद्र कुमार, थाना प्रभारी, खानपुर