हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में दहेज उत्पीड़न (Dowry Harassment in Haridwar) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां एक महिला की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने उसके शौहर समेत 5 लोगों पर दहेज उत्पीडन का केस दर्ज किया है. इसके अलावा महिला ने अपनी जेठ पर जबरन दुष्कर्म का भी संगीन आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दहेज उत्पीड़न के मामले में शौहर समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जेठ पर रेप का आरोप - कोतवाली रानीपुर पुलिस
हरिद्वार में एक महिला ने अपने शौहर समेत 5 लोगों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है. इतना ही नहीं महिला ने अपने जेठ पर रेप का आरोप भी लगया है. महिला का आरोप है कि दहेज में कार और रकम न देने पर उसे भूखा रखा गया. साथ ही मारपीट भी की गई.
कोतवाली रानीपुर पुलिस के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें महिला ने बताया है कि उसका निकाह 10 नवंबर 2019 को दानिश निवासी मोहल्ला रामनगर, गुलावटी, बुलंदशहर के साथ हुआ था. आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद से ही उसके शौहर दानिश, सास रिहाना, जेठ जावेद और सरफराज, जेठानी गुलिश्ता पत्नी सरफराज ने दहेज में स्विफ्ट कार या 9 लाख रुपए की डिमांड शुरू कर दी. दहेज की मांग पूरी न होने पर उसका उत्पीड़न (Dowry harassment case) किया गया. साथ ही उसे भूखा रखा गया. जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई.
ये भी पढ़ेंःनौकरी का झांसा देकर तीन बच्चों की मां के साथ दुष्कर्म, आरोपी पहले खा चुका है जेल की हवा
पीड़िता का आरोप है कि 31 मई 2020 की दोपहर को वो कमरे में अकेली थी, इसी का फायदा उठाकर जेठ सरफराज उसके कमरे में घुस आया. आरोप है कि उसके दूसरी बार गर्भवती होने पर भी जेठ ने गले पर चाकू लगाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. जिसकी शिकायत उसने अपने शौहर और ससुरालियों से की तो उन्होंने उसे उल्टा बदचलन बोलकर उसी रात घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने कोर्ट की शरण ली. रानीपुर कोतवाल रमेश तनवार (Kotwali Ranipur Incharge Ramesh Tanwar) ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.