उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुस्लिम फंड संचालक रज्जाक और अजहर के खिलाफ केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई - आरके सकलानी कोतवाली प्रभारी

हरिद्वार के चर्चित मुस्लिम फंड फ्रॉड मामले में पुलिस ने संचालक अब्दुल रज्जाक और उसके बेटे अजहर पर एक और केस दर्ज कर लिया है. आरोपी अब्दुल रज्जाक पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. इस बार पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह केस दर्ज किया है.

Kotwali Jwalapur Police
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस

By

Published : Mar 22, 2023, 10:35 PM IST

हरिद्वारः खाताधारकों के करोड़ों रुपए का गबन करने वाले मुस्लिम फंड संचालक अब्दुल रज्जाक और उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गबन का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर किया है. अब पुलिस मुस्लिम फंड मामले में जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक, बीते साल दिसंबर महीने में कबीर म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड (मुस्लिम फंड) संचालक अब्दुल रज्जाक हजारों खाताधारकों की करोड़ों की रकम लेकर भूमिगत हो गया था. पुलिस ने रज्जाक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब एक खाताधारक ने आरोपी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ेंःपुलिस रिमांड में मुख्य आरोपी अब्दुल रज्जाक उगले कई राज, लाखों का सोना बरामद

दरअसल, इकरार पुत्र यासीन निवासी ग्राम इक्कड़ खुर्द थाना पथरी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने कबीर म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड में खाता खुलवाया था. खाते में पांच लाख रुपए की रकम जमा थी. जहां संचालक अब्दुल रज्जाक और उसका बेटा अजहर बतौर कैशियर था.
ये भी पढ़ेंःकरोड़ों का मुस्लिम फंड हड़पने वाला संचालक रज्जाक अरेस्ट, 2 साथी भी पकड़े गए

बीती 22 जनवरी को पैसे निकालने कार्यालय पहुंचा तो ताला लगा था. मालूम हुआ कि रज्जाक और अजहर पैसे लेकर फरार हो गए हैं. जिसके बाद धोखाधड़ी, षडयंत्र कर सभी के पैसे गबन के मामले में कोतवाली में शिकायत दी गई, लेकिन वहां से जांच चलने की बात कहकर उन्हें वापस भेज दिया. केस दर्ज न होने के बाद इकरार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

आरोपी अब्दुल रज्जाक और अजहर निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. -आरके सकलानी, कोतवाली प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details