हरिद्वार: नवविवाहित भतीजे की मौत के डेढ़ महीने बाद आखिरकार चाचा ने उसकी की पत्नी और ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करा दिया है. कनखल पुलिस (Haridwar Kankhal Police) ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हरिद्वार में युवक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू - Police filed a case in suicide case
नवविवाहित भतीजे की मौत के डेढ़ महीने बाद चाचा ने मृतक की पत्नी और ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करा दिया है. शिकायत मिलने के बाद मृतक की पत्नी व उसके ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
कनखल थाना पुलिस (Haridwar Kankhal Police Station) से मिली जानकारी के अनुसार रूपेश कुमार निवासी मोहनपुर, हसनपुर थाना मण्डावली जिला बिजनौर ने शिकायत देकर बताया कि उसका भतीजा सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था और हरिद्वार में रहता था. रूपेश का कहना है कि उसके भतीजे सनी का विवाह 24 जनवरी को नीशू के साथ हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से ही नीशू अपने मायके के पास बद्री विहार कॉलोनी में रहने लगी थी.
पढ़ें-हरिद्वार में सरकारी जमीन पर शनि मंदिर बनाने को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
रूपेश का कहना है की आठ जुलाई को उन्हें पता चला कि उनके भतीजे सनी ने पत्नी के उत्पीड़न व ससुराल वालों से तंग आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उसकी रात में ही मौत हो गई. रूपेश का कहना है कि घटना के लिए सनी की पत्नी नीशू व उसके ससुराल वाले जिम्मेदार हैं. थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मृतक की पत्नी व उसके ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (case filed against inlaw side in haridwar) कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.