उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: लाखों रुपए की रंगदारी मामले का एसएसपी ने किया खुलासा - Haridwar SSP Dr Yogendra Singh Rawat

एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत (Haridwar SSP Dr Yogendra Singh Rawat) ने रंगदारी मामले का खुलासा किया. साथ ही पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

haridwar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 6, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 5:22 PM IST

हरिद्वार: थाना बहादराबाद क्षेत्र में बीते दिनों लाखों रुपए की रंगदारी मांगे (Haridwar extortion case) जाने के मामले का एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने खुलासा किया. एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय अजीत सिंह निवासी ग्राम अहमदपुर ग्रंथ के द्वारा दिनांक 25 सितंबर को लिखित तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पाया गया कि धमकी देने वाला नंबर वर्चुअल नंबर है. इस प्रकार के नंबरों की कॉल डिटेल के माध्यम से घटना का खुलासा किया जाना बेहद कठिन होता है.

हरिद्वार एसएसपी (Haridwar SSP Dr Yogendra Singh Rawat) ने बताया कि सियायू हरिद्वार के द्वारा जिस विदेशी कंपनी के माध्यम से कॉल की जाती थी, गहनता से उसके बारे में विवरण प्राप्त किया गया. जिसके चलते 5 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक सियायू हरिद्वार व थानाध्यक्ष बहादराबाद ने हरिद्वार से मनजीत, परीक्षित उर्फ प्रिंस, विनीत मेरठ उत्तर प्रदेश, शेरखान निवासी हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया था.

लाखों रुपए की रंगदारी मामले का एसएसपी ने किया खुलासा.

पढ़ें-पत्नी की हत्या करके फिल्मी स्टाइल में सरेंडर करने थाने पहुंचा पति, बोला- मैंने मार डाला

जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने सुरेंद्र चौधरी से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने की बात भी स्वीकार कर ली है.

Last Updated : Jan 6, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details