लक्सर:पुलिस ने चोरी का किया खुलासा करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकौढा कलां गांव निवासी विजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बीती रात के समय चोरों ने उनके घर में घुसकर मोबाइल फोन और नकदी चोरी कर ली थी. इसके अलावा गांव के ही हिमांशु के घर से भी चोरों ने मोबाइल फोन और नकदी चोरी कर ली थी.
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों द्वारा दो घरों में नगदी और मोबाइल पर हाथ साफ किया गया था. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने और मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को धर दबोचा है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है. वही संबंधित धाराओं में दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है.
देहरादून में साइकिल चोरी:थाना बसंत विहार पुलिस ने दो आरोपियों को साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों के पास से करीब तीन लाख की साइकिलें बरामद की गई हैं. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि दोनों चरस और स्मैक के नशे के आदी है. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपने नशे की पूर्ति के लिये महंगी साइकिलों की चोरी करते थे. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें-Smuggler Arrest: पौड़ी में 85 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, रुद्रपुर में पुलिस का मुखबिर निकला तस्कर
हल्द्वानी में वाहन चोर गिरफ्तार:लालकुंआ कोतवाली ने वाहन चोर के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से दिल्ली से चोरी हुई कारें बरामद की गई हैं. पूरे मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं अभिनव चौधरी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने सुभाष नगर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान बरेली की ओर से एक सफेद रंग की दिल्ली नंबर की कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस टीम की मदद से हाथ देकर रुकने का इशारा किया तो कार के बैरियर पर रुकते ही चालक की बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति दरवाजा खोलकर भागने लगा.
इस पर पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कुछ दूरी पर दौड़कर उसे दबोच लिया. चालक को कार से नीचे उतार कर पूछताछ की गई तो चालक ने अपना नाम नरेश चौहान बताया. जब कार के बारे में जानकारी ली गई तो चालक नरेश ने बताया कि वह कुछ समय से नई दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के जैन कॉलोनी पार्ट में रह रहा था. उसका मूल निवास उत्तराखंड के टिहरी जिले के थत्यूड़ क्षेत्र धनोल्टी है. जबकि गाड़ी से उतर कर भागने वाले युवक ने अपना नाम हेमंत बिष्ट है, जो अल्मोड़ा के सोमेश्वर के चनौदा गांव का रहने वाला है.