रुड़की:गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा रविवार से गंगनहर में चलाए जा रहे सर्च अभियान में कुछ नहीं मिला. पुलिस ने गंगनहर किनारे रखे एक बैग में लावारिस हालत में मिले फौजी के कपड़े और पहचान पत्र बरामद होने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
गंगनहर में फौजी के डूबने की आंशका, सर्च ऑपरेशन में पुलिस के हाथ खाली - soldier drowning of Gangnahar
गंगनहर में जल पुलिस के सर्च ऑपरेशन में दूसरे दिन भी हाथ खाली रहा. जल पुलिस ने अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी रखने की बात कही है.
सर्च ऑपरेशन में पुलिस के हाथ खाली
पुलिस को आशंका थी कि कोई फौजी गंगनहर में नहाते समय डूब गया होगा. इसी शक के चलते लापता हुए फौजी की तलाश में जल पुलिस ने गंगनहर में घंटों तक तलाश की. जिसका कुछ पता नहीं चल पाया.गंगनहर कोतवाली प्रभारी एश्वर्य पाल ने बताया कि अभी तलाश जारी है.
पढ़ें-संदीप कार्की हत्याकांड: बचपन के दोस्त ने ही लहूलुहान किया सीना, खनन ने ली एक और जा