उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगनहर में फौजी के डूबने की आंशका, सर्च ऑपरेशन में पुलिस के हाथ खाली - soldier drowning of Gangnahar

गंगनहर में जल पुलिस के सर्च ऑपरेशन में दूसरे दिन भी हाथ खाली रहा. जल पुलिस ने अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी रखने की बात कही है.

Search operation of Roorkee police in Ganganahar
सर्च ऑपरेशन में पुलिस के हाथ खाली

By

Published : May 16, 2022, 9:19 PM IST

रुड़की:गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा रविवार से गंगनहर में चलाए जा रहे सर्च अभियान में कुछ नहीं मिला. पुलिस ने गंगनहर किनारे रखे एक बैग में लावारिस हालत में मिले फौजी के कपड़े और पहचान पत्र बरामद होने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.

पुलिस को आशंका थी कि कोई फौजी गंगनहर में नहाते समय डूब गया होगा. इसी शक के चलते लापता हुए फौजी की तलाश में जल पुलिस ने गंगनहर में घंटों तक तलाश की. जिसका कुछ पता नहीं चल पाया.गंगनहर कोतवाली प्रभारी एश्वर्य पाल ने बताया कि अभी तलाश जारी है.

पढ़ें-संदीप कार्की हत्याकांड: बचपन के दोस्त ने ही लहूलुहान किया सीना, खनन ने ली एक और जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details