उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां, हिरासत में दो लोग - पुलिस के खिलाफ हंगामा

रुड़की में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी. साथ ही दो कार्यकर्ता सुल्तान और खुर्शीद को पुलिस ने हिरासत (police detained two Bhim Army worker) में लिया है. बता दें कि भीम आर्मी के कार्यकर्ता युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

Bhim Army leaders create ruckus
पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां

By

Published : Dec 4, 2021, 10:45 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 11:03 PM IST

रुड़कीःहरिद्वार के रुड़की में युवती से दुष्कर्म का मामला गरमाता जा रहा है. पीड़िता के पक्ष में भीम आर्मी कार्यकर्ता लगातार पुलिस के खिलाफ हंगामा कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. शनिवार की शाम को भी भीम आर्मी कार्यकर्ता रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे. जहां पर पुलिस ने हंगामा कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को लाठी फटकार कर दौड़ाया. साथ ही हंगामा कर रहे दो नेताओं को हिरासत में लिया. वहीं, पुलिस ने दोनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि करीब बीस दिन पहले एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर चौली सहाबुद्दीन गांव निवासी एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और युवती का सिविल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया था. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी थी, लेकिन 20 दिनों बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बीती शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया.

पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां

ये भी पढ़ेंःफेसबुक पर दोस्ती और प्यार, फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, केस दर्ज

पुलिस की हिरासत में दो प्रदर्शनकारीःवहीं, शनिवार की शाम को भी एक बार फिर से भीम आर्मी के पूर्व जिला महासचिव परवेज सुल्तान अपने कई समर्थकों के साथ सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे. जहां पुलिस के साथ उनकी जमकर नोकझोंक हुई. जिसके बाद पुलिस ने परवेज सुल्तान और खुर्शीद नामक युवक को हिरासत (police detained two Bhim Army workers) में ले लिया.

क्या बोले एसआईःमामले में कोतवाली के एसआई रणजीत खनेडा ने बताया कि युवक दर्ज मुकदमे के विवेचक के साथ अभद्रता कर रहे थे. इसलिए परवेज सुल्तान और खुर्शीद नाम के दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि युवकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Dec 4, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details