उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अमित शाह के काफिले को काले झंडे दिखाने की कोशिश, पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में लिया - हरिद्वार अमित शाह को काले झंडे

हरिद्वार के परशुराम चौक पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए कांग्रेसियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भल्ला कॉलेज स्थित हेलीपैड पर उतरते ही जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. साथ ही अमित शाह को काले झंडे दिखाने की कोशिश की, लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस के जवानों ने कांग्रेसियों को रोक लिया और हिरासत में ले लिया.

Congress Show Black Flag to Amit Shah
अमित शाह को काले झंडे दिखाने की कोशिश

By

Published : Mar 30, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 3:35 PM IST

अमित शाह के काफिले को काले झंडे दिखाने की कोशिश.

हरिद्वारः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, तमाम भर्ती घोटाले और बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में अमित शाह को काले झंडे दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस प्रशासन ने पहले ही रोक लिया. जिसके बाद कांग्रेसियों ने अमित शाह और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी. साथ ही अमित शाह गो बैक के नारे भी लगाए. वहीं, प्रदर्शन कर रहे सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को हिरासत में लेकर पुलिस अपने साथ ले गई.

बता दें कि आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरिद्वार पहुंचे हैं. यहां सबसे पहले उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया. यहां उन्होंने छात्रों को डिग्रियां वितरित की. गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने भी उन्हें विद्या मार्तंड की मानद उपाधि से नवाजा. अब गृहमंत्री अमित शाह ऋषिकुल में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शिरकत कर कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद गृहमंत्री शाम के समय पतंजलि योगपीठ में चल रहे संन्यास दीक्षा समारोह के समापन समारोह में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंःगुरुकुल कांगड़ी विवि दीक्षांत समारोह में बोले अमित शाह, अगली रामनवमी तक अपने मंदिर में विराजमान होंगे भगवान राम

उधर, पुलिस हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता कैश खुराना का कहना है कि सरकार उत्तराखंड में युवाओं की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. भर्ती घोटाले होने से युवा हताश हैं. इसके अलावा कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर धामी सरकार ध्यान नहीं दे रही है. जिसके विरोध में आज उन्होंने अमित शाह को काले झंडे दिखाकर उत्तराखंड को हकीकत बतानी चाही, लेकिन हर बार की तरह प्रशासन को आगे कर सरकार खुद को बचाने का काम कर रही है. कांग्रेस लगातार सड़कों पर उतरकर सरकार की हकीकत आम जन तक पहुंचाने का काम करेगी.

Last Updated : Mar 30, 2023, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details