रुड़की:घनौरी चौकी क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी के लापता होने के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. घटना के पांच दिन होने के बाद भी पुलिस को किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला है, जिसको लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर जल्द किशोरी को खोजने की मांग की है.
बता दें, पांच दिन पहले घनौरी चौकी क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. लड़की के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर नाबालिग के अपहरण करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम लगातार आरोपी युवक और किशोरी की तलाश कर रही है.