उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्मनगरी में पुलिस ने जब्त की 1000 लीटर कच्ची शराब, तस्कर को पकड़ने में नाकाम हुई पुलिस - आबकारी विभाग

आबकारी विभाग की टीम ने नगर के पथरी क्षेत्र के दिनारपुर गांव के पास छापेमारी की, इस दौरान टीम को मौके से चार ड्रमों में 1000 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए.

धर्मनगरी में पुलिस ने जब्त की 1000 लीटर कच्ची शराब

By

Published : Jun 22, 2019, 6:52 AM IST

हरिद्वार: नगर में अवैध कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए आबकारी और पुलिस की टीम अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने नगर के पथरी क्षेत्र के दिनारपुर गांव के पास छापेमारी की, इस दौरान टीम को मौके से चार ड्रमों में 1000 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए. जिसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया. लेकिन शराब माफिया मौके से फरार होने में कामयाब रहे. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

धर्मनगरी में पुलिस ने जब्त की 1000 लीटर कच्ची शराब


गौरतलब है कि अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर लगाम लगाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. जुलाई माह में ही आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ 11 बार छापेमारी की है, लेकिन यह काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र के कई गांव व आसपास के जंगलों में अवैध कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. आसपास के गांव के लोग ही अवैध कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त हैं.


लक्सर से सटे पथरी के जंगलों में कच्ची शराब की भट्टियां लगाकर अवैध कच्ची शराब बनाना यहां आम बात हो गई है. इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पथरी क्षेत्र के डेरे के नाले पर दबिश दी. छापामार टीम ने मौके पर कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लिया और अवैध शराब को नष्ट किया. अज्ञात कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details