उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रूड़की और रुद्रपुर में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, लोगों से की अपील - Police appeals to people to get verified

रविवार को रुड़की और रुद्रपुर में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों का चालान भी काटा.

Verification campaign
पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

By

Published : Mar 8, 2021, 7:29 AM IST

रुड़की/रुद्रपुर: महाकुंभ मेले के आयोजन के मद्देनजर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की ओर से जिले भर में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रुड़की में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पठानपुरा क्षेत्र में टीम बनाकर सत्यापन अभियान चलाया. इस दौरान करीब 150 परिवारों को सत्यापित किया गया. वहीं, रुद्रपुर में कोतवाली पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर की कई कॉलोनियों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन किया गया.

रुड़की में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

हरिद्वार में महाकुंभ को आयोजन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है. इसी कड़ी में हरिद्वार के एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के निर्देश पर जिलेभर में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के पठानपुरा में सत्यापन अभियान चलाया गया. कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि सत्यापन अभियान में करीब 150 परिवारों का सत्यापन किया गय. जिसमें 10 लोग ऐसे पाए गए, जो बिना सत्यापन कराए रह रहे थे. इन लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई कर 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. बिना सत्यापन के रह रहे 5 लोगों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया, जबकि अन्य लोगों से जुर्माना वसूलने के लिए कोर्ट भेजा गया है. पुलिस का ये सत्यापन अभियान आगे की जारी रहेगा.

पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

ये भी पढ़ें:श्रीनगर में शुरू हुआ बैठक होली का दौर, होल्यारों ने जमकर लगाये ठुमके

रुद्रपुर में पुलिस ने लोगों से की सत्यापन की अपील

जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए महाकुंभ के मद्देनजर एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने सत्यापन अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस की ओर से भदई पूरा, शान्ति कॉलोनी और शारदा कॉलोनियो में अभियान चलाकर किराए पर रह रहे लोगों का सत्यापन किया गया. इस दौरान पुलिस की टीम की ओर से 19 मकान मालिकों का किराये पर रह रहे किराएदारों का सत्यापन ना कराने पर कोर्ट का चालान किया गया. साथ ही दो मकान मालिकों का मौके पर 5-5 हजार रुपए नकद चालान किया गया. इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में मुनादी कर भवन स्वामियों को किरायेदारों का सत्यापन कराने की अपील भी की. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की ओर से सत्यापन अभियान चलाया गया है. साथ ही सभी मकान मालिकों से अपील भी की जा रही है कि किरायेदारों का सत्यापन अवश्य करा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details