उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन पर चला पुलिस का डंडा, ट्रैक्टर के साथ 4 गिरफ्तार

रुड़की और उसके आस-पास के इलाके में सिविल लाइन पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया. जिससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया.

roorkee
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : Jan 16, 2020, 10:48 AM IST

रुड़की: सिविल लाइन के पास अवैध खनन का काम पिछले काफी दिनों से चल रहा है. पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टरों को सीज किया. साथ ही चार युवकों को भी हिरासत में लिया है. उधर प्रशासन और पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर खनन माफिया मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

बता दें कि रुड़की और उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध खनन का खेल पिछले कई दिनों से चल रहा था. ऐसे में प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने पर खनन माफिया के हौसले भी काफी बुलंद हो गए थे. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन का कार्य प्रशासनिक कर्मचारियों और खनन माफिया की साठ-गांठ से चल रहा था. लोगों ने कहा कि जब जिम्मेदार अधिकारी ही इस कार्य में लिप्त हैं तो खनन माफिया का मौके से फरार होना लाजमी है.

ये भी पढ़ें: शहजाद गैंग के सरगना को पुलिस ने किया तलब, कई ठिकानों से बरामद किया अवैध असलाह

वहीं, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि खनन में लगे चार ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. साथ ही 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details