रुड़की: सिविल लाइन के पास अवैध खनन का काम पिछले काफी दिनों से चल रहा है. पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टरों को सीज किया. साथ ही चार युवकों को भी हिरासत में लिया है. उधर प्रशासन और पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर खनन माफिया मौके से फरार हो गए.
बता दें कि रुड़की और उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध खनन का खेल पिछले कई दिनों से चल रहा था. ऐसे में प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने पर खनन माफिया के हौसले भी काफी बुलंद हो गए थे. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन का कार्य प्रशासनिक कर्मचारियों और खनन माफिया की साठ-गांठ से चल रहा था. लोगों ने कहा कि जब जिम्मेदार अधिकारी ही इस कार्य में लिप्त हैं तो खनन माफिया का मौके से फरार होना लाजमी है.