हरिद्वार:लोकसभा चुनाव के चलते धर्मनगरी हरिद्वार जिले में वाहनों का चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. साथ ही कई चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. चेकिंग के दौरान पुलिस वाहनों में रखे सामानों की जांच करने के साथ-साथ उनकी वीडियोग्राफी भी कर रही है.
चुनाव के मद्देनजर पुलिस का चेकिंग अभियान तेज, हर वाहन पर कड़ी निगरानी - लोकसभा चुनाव हरिद्वार
नाव के दौरान गाड़ियों के द्वारा अवैध तरीके से शराब और पैसों को इधर से उधर ले जाया जाता है. जिसको देखते हुए चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को लगातार छोटे-बड़े वाहनों की जांच कर उसका वीडियो जमा कराने के निर्देश दिए गये हैं.
एसएसटी टीम प्रभारी रघुवीर सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान हथियार, विस्फोटक पदार्थ, अवैध धन और अन्य प्रतिबंधित चीजों पर कड़ी निगरानी रखी गई है.
रघुवीर सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान गाड़ियों के द्वारा अवैध तरीके से शराब और पैसों को इधर से उधर ले जाया जाता है. जिसको देखते हुए चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को लगातार छोटे-बड़े वाहनों की जांच कर उसका वीडियो जमा कराने के निर्देश दिए गये हैं.