लक्सर: नाबालिक युवती को अश्लील मैसेज और फोटो भेज कर ब्लैकमेल कर रहे युवक को पुलिस ने हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी एक महिला ने 22 फरवरी को लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में पीड़िता ने कहा कि चार माह पूर्व उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी हेमराज उर्फ हेमंत उसकी नाबालिग भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था.
पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के बाद उसकी भतीजी वापस आ गई थी. आरोपी युवक द्वारा किशोरी को कई नंबरों से अश्लील मैसेज और फोटो भेजे जा रहे हैं. किशोरी की उसके साथ शादी न करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. महिला द्वारा युवक पर उन्हें प्रताड़ित एवं ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.