उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस छापेमारी में 22 लीटर कच्ची शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार - लक्सर हिंदी समाचार

लक्सर के रंजीतपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी में कच्ची शराब बरामद की है. वहीं, इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस छापेमारी में 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2019, 5:26 PM IST

लक्सर:पिछले दिनों पथरियापीर में जहरीली शराब पीने से कई लोग काल के गाल में समा गये थे. बावजूद इसके लक्सर में अवैध कच्ची शराब बनाने का गोरख धंधा धड़ल्ले से फलफूल रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने रंजीतपुर गांव में छापेमारी कर 22 लीटर कच्ची शराब और लगभग पांच सौ लीटर लहन बरामद किया है.

पुलिस छापेमारी में 22 लीटर कच्ची शराब बरामद.

बता दें कि लक्सर के रंजीतपुर गांव में पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चला कर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, कच्ची शराब का धंधा जोरों पर हैं. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव में छापेमारी कर 22 लीटर अवैध कच्ची शराब और पांच सौ लीटर लहन जब्त किया है.

ये भी पढ़ें: अब मंदिरों को करना पड़ रहा नगर निगम का काम, करवाई जा रही फॉगिंग

वहीं इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह का कहना है कि, रंजीतपुर गांव में पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है. साथ ही मौके से कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं और एक आरोपी नितेश को गिरफ्तार किया गया है, जो कि रंजीतपुर गांव का ही रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details