लक्सर:पिछले दिनों पथरियापीर में जहरीली शराब पीने से कई लोग काल के गाल में समा गये थे. बावजूद इसके लक्सर में अवैध कच्ची शराब बनाने का गोरख धंधा धड़ल्ले से फलफूल रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने रंजीतपुर गांव में छापेमारी कर 22 लीटर कच्ची शराब और लगभग पांच सौ लीटर लहन बरामद किया है.
बता दें कि लक्सर के रंजीतपुर गांव में पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चला कर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, कच्ची शराब का धंधा जोरों पर हैं. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव में छापेमारी कर 22 लीटर अवैध कच्ची शराब और पांच सौ लीटर लहन जब्त किया है.