हरिद्वार:विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है. ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में बाहर से लाई जा रही अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की टीम गंग नहर पटरी पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान रुड़की की ओर से आते एक गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो पहले तो उसने वाहन भगाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस ने जब वाहन रोककर चेकिंग की तो वाहन में 64 पेटी देसी शराब मिली.