हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Kotwali) क्षेत्र में पुलिस के लाख दावों के बावजूद शराब तस्कर थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं शराब माफिया बेखौफ होकर स्कूटी से शराब तस्करी (wine supply from scooty) कर रहे हैं. बीते देर रात स्कूटी में शराब की सप्लाई करने जा रहे तस्कर की स्कूटी फिसल गई. जिसके बाद स्कूटी उठाने के बजाय वह युवक मौके से भाग खड़ा हुआ. आसपास मौजूद लोगों ने जब स्कूटी की डिक्की खोली तो उसमें शराब की बोतलें भरी हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात जर्स कंट्री से अलवर हाईवे पर एक स्कूटी सवार की स्कूटी बरसात के कारण फिसल गई. युवक को गिरता देख आसपास मौजूद लोग स्कूटी सवार की तरफ भागे, इससे पहले वे स्कूटी सवार को उठाते स्कूटी सवार अपनी स्कूटी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया, शक होने पर लोगों ने जब स्कूटी की डिक्की खोली तो उसमें शराब भरी हुई मिली. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में ले लिया है.