उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Election: अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

उत्तराखंड में चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार अवैध शराब और कैश के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में जहां लक्सर पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब और नकदी बरामद की है. वहीं, सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की पेटियां बरामद की है.

Police caught illegal liquor
Police caught illegal liquor

By

Published : Feb 13, 2022, 10:09 AM IST

Updated : Feb 13, 2022, 4:03 PM IST

लक्सर/पिथौरागढ़:उत्तराखंड में चुनाव के माहौल के बीच पुलिस लगातार कार्रवाई कर अवैध शराब और कैश पकड़ रही है. चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है. पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस की ओर से लक्सर के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी और चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भी पुलिस ने तीन अलग-अलग छापेमारी में 27 पेटी शराब और बीयर के साथ 5 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पहला मामला लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस टीम ने हस्तमोली के जंगल में छापेमारी करते हुए ढाई सौ लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए. पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए. इस दौरान पुलिस ने 2 हजार लीटर लहान नष्ट किया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं, लक्सर कोतवाली के अंतर्गत रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने रायसी रेलवे फाटक के पास दो आरोपियों को चेकिंग के दौरान पकड़ा. जिनके पास से 96 देसी शराब के पव्वे बरामद किए गए.

लक्सर में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब और नगदी.

वहीं, कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर नेगी व एसआई एकता ममगई ने मुखबिर की सूचना पर लक्सर के कहेड़ा गांव में एक घर पर छापेमारी की. इस दौरान घर से 8 देसी शराब की पेटी बरामद की गई. हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गया. इस मामले में कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया लगातार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. साथ ही फरार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी है.

पढ़ें:प्रियंका गांधी की फिसली जुबान, संबोधन में कांग्रेस प्रत्याशी का गलत बोल दिया नाम

लक्सर में 1 लाख 16 हजार रुपए पकड़े:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लक्सर पुलिस ने मुखबिर सूचना पर छापेमारी करते हुए चुनाव के मद्देनजर लोगों को लुभा रहे दो लोगों से एक लाख 16 हजार हजार रुपये, वोटर लिस्ट व बोलेरो गाड़ी के साथ किया गिरफ्तार है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान ने बताया कि लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट को सूचना मिली कि कुछ लोग लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पीपली गांव में पैसे बांट रहे हैं. सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने दो लोगों को वोटर लिस्ट, बोलेरो गाड़ी और एक लाख 16 हजार रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम समीर आलम गांव लहबोली और वहीं दूसरे ने साबिर बताया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

सीमांत जनपद में भी पुलिस की कार्रवाई जारी:दूसरा मामला सीमांत जनपद पिथौरागढ़ का है. जहां अवैध शराब का गोरखधंधा जमकर फल-फूल रहा है. वहीं, अवैध शराब के इस रैकेट का भंडाफोड़ करने में पिथौरागढ़ पुलिस भी पीछे नहीं है. बीते रोज (शनिवार) जहां पुलिस ने 686 पेटी अवैध शराब की बरामद की थी. वहीं, आज पुलिस ने 3 अलग-अलग छापेमारी में 27 पेटी अंग्रेजी शराब/बीयर और 5 लीटर कच्ची शराब के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त एक वाहन को भी सीज किया है.

पढ़ें-देवभूमि की सियासत में दागियों पर दांव, 107 कैंडिडेट पर हैं केस, 252 करोड़पति

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अवैध मादक पदार्थो की बिक्री और तस्करी करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में आज एसओजी और थाना जाजरदेवल, कोतवाली जौलीजीबी और कोतवाली धारचूला पुलिस टीम ने अपने-अपने क्षेत्र में छापेमारी के दौरान अवैध शराब की बिक्री और तस्करी करने वाले 3 अभियुक्तों पर कार्रवाई की.

Last Updated : Feb 13, 2022, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details