लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अचानक मालगाड़ी को रोका गया था. मालगाड़ी के डिब्बों के बीचों-बीच कपलिंग पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था. इसीलिए मालगाड़ी को लक्सर रेलवे स्टेशन पर रोका गया. लक्सर आरपीएफ को किसी ने फोन पर व्यक्ति के बारे में सूचना दी थी.
मालगाड़ी के डिब्बों के बीचों-बीच कपलिंग पर बैठा था व्यक्ति, लक्सर में इमरजेंसी में रुकवानी पड़ी ट्रेन - लक्सर ताजा समाचार टुडे
सोमवार को लक्सर रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी में मालगाड़ी को रोका गया. आरपीएफ को सूचना मिली थी कि मालगाड़ी के डिब्बों के बीचों-बीच कपलिंग पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
लक्सर आरपीएफ को किसी व्यक्ति ने फोन पर पुलिस को बताया कि सहारनपुर से मुरादाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी के डिब्बों के बीचों-बीच कपलिंग एक व्यक्ति बैठा हुआ है. आरपीएफ ने तत्काल मामले की सूचना स्टेशन मास्टर को दी और मालगाड़ी को रुकवाया गया. इसके बाद पुलिस ने डिब्बों के बीचों-बीच कपलिंग पर बैठे व्यक्ति को तुरंत नीचे उतारा और आरपीएफ थाने लाकर उसके पूछताछ की.
पढ़ें-घर में घुसकर महिला से जबरदस्ती की कोशिश और मारपीट, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
पुलिस के मुताबिक व्यक्ति ने अपने बारे में कोई भी जानकारी सही से नहीं दी. पुलिस को सिर्फ इतना ही पता चल पाया है कि वे दिल्ली के शाहदरा जिले का रहने वाला है और और हरिद्वार घूमने आया था. रुड़की के पास इकबालपुर स्टेशन पर मालगाड़ी रुकी थी, जिसके डिब्बों के बीचों-बीच वह बैठ गया. आरपीएफ थाना प्रभारी सोनी शर्मा ने बताया कि व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसको प्लेटफार्म से बाहर भेजा गया ताकि आगे से इस प्रकार की वह गलती न करे.