उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में ब्रांडेड कंपनी का नकली पेंट बेच रहा था दुकानदार, दुकान सील - Laksar sameer hardware

लक्सर के सुल्तानपुर कस्बा में पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में नकली पेंट बरामद किया है. पुलिस ने दुकान को सील करते हुए आरोपी दुकानदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.

Laksar fake paint news
Laksar fake paint news

By

Published : Nov 16, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 2:41 PM IST

लक्सर:हरिद्वार जनपद के लक्सर में कस्बा सुल्तानपुर स्थित समीर हार्डवेयर की दुकान पर पुलिस ने छापेमारी कर नामी कंपनी के नकली पेंट बरामद किया है. पुलिस ने सभी नकली पेंट को कब्जे में लेकर दुकान को सीज कर दिया है. वहीं तहरीर के आधार पर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बता दें, पुलिस के अनुसार दिल्ली के मयूर विहार निवासी विजय कुमार तहरीर देकर बताया कि वह एसजीआर, आईपीआर कंसलटेंसी एलएलपी इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के पद पर नियुक्त हैं. उन्हें पिछले कई दिनों से मार्केट से नकली पेंट बनाने व बेचने की शिकायत मिल रही थी, जिस कारण उन्हें कंपनी द्वारा मार्केट सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है. इसी दौरान उन्हें पता चला कि तनवीर मेसर्स के नाम से सुल्तानपुर में एक दुकान है, जिस पर नामी-गिरामी एशियन पेंट कंपनी के नकली पेंट तैयार कर बेचा जाता है.

विजय कुमार ने बताया कि शिकायत की सत्यता को जांचने के लिए कंपनी ने दिल्ली के विनोद नगर निवासी चंद्रकांत ने एशियन पेंट एसीई ( Ace Exterior Emulsion) 10 लीटर की बाल्टी 29 अक्टूबर 2021 को खरीदी,जिसे कंपनी की प्रयोगशाला में जांच के दौरान नकली पाया गया. इस पर चंद्रकांत ने लक्सर कोतवाली आकर पूरी जानकारी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने तत्काल ही छापामार कर भारी मात्रा में नकली पेंट बरामद किया है.

पढ़ें- रुद्रपुर: सिलेंडर फटने से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी भी बुरी तरह झुलसी

कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पुलिस ने नकली पेंट की सभी बाल्टी को कब्जे में लेकर दुकान को सील कर दिया है. जांच के दौरान पता चला कि समीर हार्डवेयर की दुकान स्वामी तनवीर है, जो नकली एशियन पेंट्स बनाकर बेच रहा था. उसके द्वारा कंपनी व राज्य सरकार को धोखा देकर राजस्व की हानि की जा रही थी. पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर विजय कुमार की तहरीर पर आरोपी दुकान मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details