रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एक पॉश कॉलोनी के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से 6 लड़कियों और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
घर से एक स्कोर्पियो, एक स्कूटी, 12 मोबाइल और कुछ आपत्तिजनक समान भी बरामद किए गए हैं. पुलिस सभी को पकड़कर अपने साथ कोतवाली लेकर आ गयी. मामले में सीओ सिटी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि उनको लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि एक पॉश कॉलोनी में पिछले तीन महीनों से कुछ संदिग्ध लोग दिन रात आते-जाते रहते हैं. इस जानकारी पर कार्रवाई के बाद जब घर पर छापा मारा गया तो 10 लोग पकड़ में आये.