उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहर के पॉश इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट का गंदा खेल, 10 गिरफ्तार - police busted racket in roorkee

पॉश कॉलोनी में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने शुक्रवार को किया भंडाफोड़. 10 आरोपियों से की जा रही है पूछताछ. लंबे समय से खेल रहे थे गंदे धंधे का खेल.

रुड़की में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

By

Published : Mar 1, 2019, 8:25 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एक पॉश कॉलोनी के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से 6 लड़कियों और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

घर से एक स्कोर्पियो, एक स्कूटी, 12 मोबाइल और कुछ आपत्तिजनक समान भी बरामद किए गए हैं. पुलिस सभी को पकड़कर अपने साथ कोतवाली लेकर आ गयी. मामले में सीओ सिटी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि उनको लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि एक पॉश कॉलोनी में पिछले तीन महीनों से कुछ संदिग्ध लोग दिन रात आते-जाते रहते हैं. इस जानकारी पर कार्रवाई के बाद जब घर पर छापा मारा गया तो 10 लोग पकड़ में आये.

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.

पुलिस के मुताबिक गिरोह की सरगना ने बताया कि उसके गिरोह में दिल्ली, हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश और अन्य कई राज्यों की लड़कियां देह व्यापार का काम करती हैं. उनके गिरोह में राजू नामक व्यक्ति ग्राहकों को मकान में बुलाकर व्यापार करवाता था.

पुलिस ने बताया कि मकान मालिक ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था. इस वजह से मकान मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि मकान मालिक किसी राजनातिक पार्टी से भी जुड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details