उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar Hate Speech: यती नरसिंहानंद और वसीम रिजवी का सरकार पर हमला, दबाव में संतों पर दर्ज हो रहे मुकदमे - Case filed against saints in Dharma Sansad hate speech case

'धर्म संसद' भड़काऊ भाषण मामले एसआईटी गठित हो गई है. जिस पर संतों में आक्रोश है. इसे लेकर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी और जितेंद्र त्याग उर्फ वसीम रिजवी ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार धर्म विशेष के प्रेशर में आकर मुकदमे दर्ज कर रही है.

Dharma Sansad' provocative speech case
'धर्म संसद' भड़काऊ भाषण मामला

By

Published : Jan 3, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 5:20 PM IST

हरिद्वार: धर्म संसद हेट स्पीच विवाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में जहां उत्तराखंड पुलिस ने एसआईटी जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, इस पर अब संत समाज आक्रोशित है. ऐसे में हरिद्वार धर्म संसद के संयोजक स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी ने उत्तराखंड सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा सरकार मुस्लिम समाज के दबाव में संतों पर मुकदमें दर्ज कर रही है.

स्वामी यती नरसिंहानंद गिरी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार इस समय मुसलमानों के दबाव में है. जिसके कारण वह संतों पर मुकदमे करा रही है. इस दुख से बड़ी बात क्या हो सकती है कि हिंदूवादी सरकार कहने वाली सरकार ही संतों पर मुकदमे कर रही है. स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा हम इन मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं. संतों का कार्य ही धर्म की रक्षा करना है. जिस पर हम डटे रहेंगे.

यती नरसिंहानंद और वसीम रिजवी का सरकार पर हमला.

पढ़ें-Haridwar Hate Speech: सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरि के नाम भी FIR में शामिल

वहीं, मामले में वसीम रिजवी (जितेंद्र त्यागी) ने भी संतों पर दर्ज किये गये मुकदमों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा मुसलमानों के दबाव में लगातार उत्तराखंड सरकार, पुलिस पर प्रेशर बनाकर मुकदमे दर्ज करा रही है. जितेंद्र त्यागी ने कहा जब वसीम रिजवी हुआ करता था तब भी इसी तरह के वक्तव्य दिया करता था, लेकिन तब मेरे पर कोई मुकदमा नहीं हुआ.

पढ़ें-'धर्म संसद' भड़काऊ भाषण मामले में दो और संतों के नाम FIR में शामिल, साधुओं में रोष

जब से मैं जितेंद्र सिंह त्यागी हुआ हूं पता नहीं क्यों सरकार मुझसे इतना प्रेम करने लगी है कि आए दिन कोई ना कोई मुकदमा लगा रही है. मेरे साथ पूजनीय संतों को भी नहीं बख्शा जा रहा है.

Last Updated : Jan 3, 2022, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details