उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा अपहरणकर्ता, नाबालिग लड़की को लेकर हुआ था फरार - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार जिले से करीब एक महीने पहले लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने सहारनपुर के एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.

minor girl
minor girl

By

Published : Jul 16, 2022, 5:47 PM IST

हरिद्वार: नाबालिग लड़की के अपहरण का ये पूरा मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है. नाबालिग लड़की 21 जून से लापता थी. लड़की के पिता ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने सहारनपुर के एक युवक पर अपनी लड़की के अपहरण का आरोप लगाया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए लड़की की तलाश में पुलिस की एक टीम लगाई.

तभी से पुलिस की एक टीम लगातार नाबालिग लड़की की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था. इसी बीच शुक्रवार शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी युवक लड़की को लेकर युवक देहरादून के सुद्धोवाला में रह रहा है.
पढ़ें-तपोवन में पिकनिक मनाने गए तीन किशोर गंगा में बहे, सर्च ऑपरेशन जारी

सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम सुद्धोवाला गई और जिस घर में युवक रह रहा था, वहां पर दबिश दी थी. पुलिस ने नाबालिग लड़की को युवक के पास से बरामद किया. वहीं, पुलिस ने मौके से ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया. आरोपी युवक नाम राज (23) है, जो जोगियानपुर सहारनपुर का रहने वाला है. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसके 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे. वहीं आरोपी को अब कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.

पुलिस की गिरफ्त में साइकिल चोर.

साइकिल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे: वहीं, दूसरी ओर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो बड़े वाहनों पर नहीं बल्कि महंगी साइकिलों पर हाथ साफ किया करता था. मोहल्ला कीर्ति पाल निवासी शिवम शर्मा ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि हाल ही में खरीदी गई उसकी महंगी साइकिल अज्ञात चोर घर के बाहर से उठा ले गए हैं. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की थी.
पढ़ें-आत्महत्या का मामला: 53 साल के व्यक्ति ने गटका जहरीला पदार्थ, हॉस्पिटल में तोड़ा दम

शनिवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली की चोरी की गई साइकिल ट्रांसपोर्ट नगर में है, जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर न केवल साइकिल को बरामद किया, बल्कि उसे छुड़ाने वाले को भी धर दबोचा. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार साइकिल चोरी करने वाले समीर निवासी गायत्री विहार ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इस साइकिल चोर को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details