लक्सर:कोतवाली पुलिस टीम ने सुल्तानपुर गांव में प्रतिबंधित मांस की बिक्री की सूचना पर छापेमारी की. साथ ही छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित मांस बेच रही एक महिला को अरेस्ट किया. पुलिस ने बताया कि महिला सुल्तानपुर गांव की रहने वाली है. छापेमारी की भनक लगते ही महिला का पति फरार होने में कामयाब रहा. जिसके बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
लक्सर पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ महिला को किया अरेस्ट, पति फरार होने में कामयाब - प्रतिबंधित मांस
लक्सर पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक महिला को प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान महिला का पति मौके से फरार हो गया. वहीं फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर गांव में एक दंपति प्रतिबंधित मांस (गौ मांस) बेचने का काम कर रहे थे. मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गांव में छापेमारी की. इस दौरान पाया गया कि महिला और उसका पति प्रतिबंधित मांस बेच रहे थे. तत्काल पुलिस ने मौके से महिला को तो गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका पति पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा.
पढ़ें-सल्ट पुलिस ने 31 किलो से अधिक गांजे के साथ दो तस्करों को पकड़ा
मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस और उपकरण भी बरामद किए हैं. इसके बाद पुलिस महिला को लक्सर कोतवाली ले आई. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो प्रतिबंधित मांस बेच रही थी. इस मामले में महिला के फरार पति की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार की गई महिला को न्यायालय में पेश कर दिया गया है. पशु चिकित्सक को बुलाकर प्रतिबंधित मांस का सैंपल लैब भेज दिया है.