रुड़की: युवक पर तमंचे से फायरिंग करने वाले मुर्गी फार्म के चौकीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. मामला रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव का है. आरोपी ने रविवार देर रात युवक पर फायरिंग की थी. जिसे आज 31 जनवरी को पुलिस ने गिरफ्तार.
पुलिस ने आरोपी को निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवक पर चोरी के शक में गोली चलाई थी. पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक तेलीवाला गांव निवासी मुजम्मिल पर रविवार की देर रात किसी ने तमंचे से फायरिंग कर दी थी. गोली सीधे मुजम्मिल के पैर में लगी थी, जिससे को गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पढ़ें-Fake iPhone: कहीं नकली तो नहीं है आपका iPhone? नकली सामान बेचने वाले दुकानों पर पुलिस का छापा
पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने पहले पुलिस को बताया था कि उसे दो युवक गोली मारकर फरार गए, लेकिन बाद में आरोपी ने पुलिस से कहा कि गांव में एक मुर्गी फार्म है. उस मुर्गी फार्म पर तैनात चौकीदार मंसूर ने उस पर गोली चलाई थी. युवक का ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने चौकदार मंसूर को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मुर्गी फार्म के पास छिपाकर रखा गया तमंचा भी बरामद कर लिया है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मुजम्मिल मुर्गी फार्म के पास खड़ा था, उसे शक हुआ था कि वह चोरी की नियत से खड़ा हुआ है, इसी शक में पहले उसने मुजम्मिल पर लाठी से हमला किया, लेकिन जब उसने विरोध किया तो उस पर तमंचे से फायर कर दिया था. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने चौकीदार मंसूर पर जानलेवा हमला करने और 25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही तमंचे को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है.
पढ़ें-Mehtab Murder Case: शौहर का कत्ल करने वाली पत्नी गिरफ्तार, 10 महीने से चल रही थी फरार
बाल-बाल बची गोवंश संरक्षण स्कॉयड की टीम: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव इलाके में गोवंश संरक्षण स्कॉयड की टीम को गोकशी होने की सूचना मिली थी, लेकिन जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो गोवंश तस्कर फरार होने की कोशिश करने लगे. इस दौरान उन्होंने बचने के लिए गोवंश संरक्षण स्कॉयड की टीम पर वाहन चढ़ाने का प्रयास भी किया गया, टीम ने एक लोडर से दो जिंदा गोवंश और गोवंश के अवशेष बरामद किए हैं, पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.