लक्सर: पुलिस ने खेड़ी कला गांव से 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी का नाम विशाल उर्फ काली है, जो खेड़ी कला गांव का ही निवासी है.
एक साल फरार 10 हजार का इनामी गिफ्तार, हत्या समेत कई संगीन मामलों में चल रहा फरार - लक्सर लेटेस्ट न्यूज
हरिद्वार जिले में पुलिस ने इन दिनों वाछिंत बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ रखा है, जिसमें पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. ताजा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर का है, जहां से पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी करीब पिछले एक साल से फरार चल रहा था, वो पुलिस को हर बार चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो जाता था, लेकिन इस बार उसकी शातिरपना काम नहीं आ पाया और पुलिस ने उसे खेड़ी कला गांव से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-महिला हेल्पलाइन के बाहर विवाहिता से मारपीट और लूट, पुलिस ने किया ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपी पर हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई अंकुर शर्मा समेत तीन पुलिसकर्मी शामिल रहे. लक्सर के सीईओ विवेक कुमार ने बताया कि 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है.