लक्सर: वन विभाग की टीम ने रविवार को कटारपुर के जंगल से दो जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव बरामद किए गए हैं. दोनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
आपको बता दें वन विभाग को मुखबिर ने सूचना दी थी की जंगल में कुछ संदिग्ध लोग घूमते देखे गए हैं. सूचना पर वन विभाग ने वन क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में एक टीम बनाकर कटारपुर के जंगल में घेराबंदी की. खुद को घिरा देख तस्कर भागने लगे. वन विभाग की टीम ने पीछा कर दो को हिरासत में ले लिया, पूछताछ करने पर तस्करों ने अपना नाम अरुण पुत्र चंद्र सिंह निवासी कटारपुर और ललित पुत्र प्रीतम निवासी कटारपुर बताया है. इनके पास से 4 दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किए गए हैं.