उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंक में सेंधमारी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे - Police arrested two vicious thieves who broke into the bank in Haridwar

ज्वालापुर पुलिस ने हरिद्वार बैंक में सेंधमारी (accused of burglary in haridwar bank arrested) करने के आरोप में अमित कुमार और अनिल कुमार को गिरफ्तार (Vicious thief arrested in Haridwar ) किया है. ये दोनों ही सफीदों जींद हरियाणा के रहने वाले हैं. वे पूर्व में भी कई वारदातों को अलग-अलग शहरों में अंजाम दे चुके हैं. इनकी काफी समय से कई प्रदेशों की पुलिस को तलाश कर रही है.

Police arrested two vicious thieves who broke into the bank in Haridwar
बैंक में सेंधमारी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : May 15, 2022, 4:54 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा से आकर हरिद्वार में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. इन चोरों ने 2 सप्ताह पहले ज्वालापुर स्थित एक बैंक में सेंधमारी की थी. जहां ये तिजोरी तोड़ने में नाकाम रहे थे, लेकिन तब वे यहां से एक मोबाइल जरूर ले उड़े थे. अब पुलिस ने इनका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है. इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीती एक मई की रात सहकारी बैंक ज्वालापुर की दीवार तोड़ अज्ञात चोर बैंक में घुसे थे. पुलिस को बैंक मैनेजर विपुल चौधरी ने तहरीर देकर बताया कि इन चोरों ने बैंक में रखा लॉकर तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वे उसे तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए. चोरों ने रात भर तसल्ली से बैंक की तमाम कड़िया खंगाली, लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला. आखिर में वे बैंक में रखे एक सैमसंग मोबाइल को चुरा ले गए.
पढ़ें-चौकीदार की पत्थर और लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस हत्यारों की तालाश में जुटी

तहरीर के आधार पर पुलिस की एक टीम को चोरों की धरपकड़ के लिए लगाया गया. मोबाइल सर्विलेंस और सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहला सुराग मिला. जिसमें पता चला कि चोर हरियाणा नंबर की गाड़ी से वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. 15 मई को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि हरियाणा नंबर की जिस गाड़ी की तलाश है वह क्षेत्र में दोबारा देखी गई है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा में टूट रहा रिकॉर्ड, महज 12 दिनों में 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

इस सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक महिपाल सैनी के नेतृत्व में एक टीम को रेगुलेटर पुल के आसपास लगाया गया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर उन्होंने न केवल पूर्व में ज्वालापुर में दी गई चोरी की वारदातों को कबूला बल्कि हरियाणा में भी की गई वारदातों के बारे में खुलासा किया. उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज भाई जोशी ने बताया कि पकड़े गए अमित कुमार एवं अनिल कुमार निवासी सफीदों जींद हरियाणा के रहने वाले हैं. वे पूर्व में भी कई चोरी की वारदातों को अलग-अलग शहरों में अंजाम दे चुके हैं. इनकी काफी समय से कई प्रदेशों की पुलिस को तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details