उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, ट्रांसफार्मरों को मिनटों कर देते थे साफ - हरिद्वार ताजा समाचार

उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने बीते दिनों 26 जुलाई को हुए ट्रांसफार्मर चोरी का खुलासा कर दिया है. इस मामले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Aug 1, 2022, 8:46 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली पुलिस के हाथों दो शातिर चोर चढ़े हैं. दोनों ने बीते दिनों रानीपुर कोतवाली से ट्रांसफार्मर चोरी किया था. पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है, ताकि उनके साथियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर सके.

पुलिस ने बताया कि ऊर्जा निगम के अवर अभियंता मयंक चौधरी ने औद्योगिक पुलिस चौकी में एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया था कि बीती 26 जुलाई को अज्ञात लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें-इमरान हत्याकांड: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 अभी भी फरार

मामले का खुलासा करने के लिए गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले. सोमवार को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने इंपीरियल ब्लू होटल शिवालिक नगर के पास से दो लोगों परवेज उर्फ भूरा और दानिश निवासीगण ग्राम जमालपुर खुर्द कोतवाली रानीपुर को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया हुआ ट्रांसफार्मर बरामद किया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है. इस मामले में पुलिस को आरोपियों के एक अन्य साथी की तलाश है, जिनका नाम जुबेर है, जो चुड़ियाला भगवानपुर का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details