हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली पुलिस के हाथों दो शातिर चोर चढ़े हैं. दोनों ने बीते दिनों रानीपुर कोतवाली से ट्रांसफार्मर चोरी किया था. पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है, ताकि उनके साथियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर सके.
पुलिस ने बताया कि ऊर्जा निगम के अवर अभियंता मयंक चौधरी ने औद्योगिक पुलिस चौकी में एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया था कि बीती 26 जुलाई को अज्ञात लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें-इमरान हत्याकांड: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 अभी भी फरार