उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, मजार से चुराई थी गुल्लक

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव महतोली मे गुलबहार शाह की मजार पर रखी गुल्लक दो चोरों ने चुरा ली थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर गुल्लक बरामद कर ली है.

laksar
पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 22, 2021, 10:31 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महतोली में गुलबहार शाह की मजार से 20 मार्च को गुल्लक चोरी करने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने दो चोरों को चोरी की गई रकम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव महतोली मे गुलबहार शाह की काफी पुरानी मजार है. 20 मार्च की रात को चोरों में मजार में रखी गुल्लक पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब मजार समिति को इसकी जानकारी हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.

ये भी पढ़ें: विश्व जल दिवस पर PM मोदी ने टिहरी के अरविंद से की बातचीत, साझा किए अनुभव

वहीं, मुखबिर की सूचना पर बताए स्थान पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मजार की गुल्लक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गुल्लक में रखी 27,770 रुपए भी बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस दोनों चोरों को कोतवाली लाकर पूछताछ किया. पूछताछ में दोनों चोरों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए अपना नाम मोहम्मद आदिल और अली बताया है.

ये भी पढ़ें: शाही स्नानों पर मेला पुलिस ने मांगा सहयोग, मदद करेंगी समाजसेवी संस्थाएं और संघ कार्यकर्ता

वहीं, कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि दोनों चोर उसी गांव के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने अपने शौक पूरे करने के लिए मजार से गुल्लक चोरी की थी. दोनों चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details