हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली के अंतर्गत भेल सेक्टर 3 स्थित खोखा मार्केट में एक दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से मौके से चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ है.
दरअसल, तीन दिन पहले खोखा मार्केट स्थित गुलशन प्रोविजन स्टोर में अज्ञात चोरों ने हजारों रूपए का सामान और नकदी पर हाथ साफ किया था. इस मामले में दुकान के मालिक ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. चोरों की तलाश में पुलिस की टीम जगह-जगह दबिश दे रही थी. वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भेल फाउंड्री गेट के पास से 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों चोरों ने अपना नाम कृष्णा और उमेश बताया है.