रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने चार किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कपड़े की फेरी लगाने का काम करते हैं. आरोपियों से बरामद की गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबीर से सूचना मिली थी कि यूपी के दो लोग बाइक पर रुड़की में चरस बेचने आ रहे हैं. चरस तस्करों के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया. गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी के साथ मिलकर रुड़की के मतलबपुर गांव के तिराहे के पास चेकिंग शुरू की.
पढ़ें-रुड़की में दरिंदा बाप बेटी से करता था दुष्कर्म, बच्ची ने प्रिंसिपल को बताया तो खुला राज
इस दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर वहां से भागने लगे. युवकों के भागने पर पुलिस को उन पर शक हुआ और पुलिस ने उन्हें वहीं पर घेरकर पकड़ लिया. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से चार किलो चरस बरामद हुई.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यूपी के मुजफ्फनगर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने नेपाल निवासी इकबाल नाम के व्यक्ति से चार किलो चरस खरीदी थी और बेचने के लिए रुड़की आ रहे थे. लेकिन उससे पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार:इसके अलावापिरान कलियर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने 32 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 9 पत्ते यानी 540 प्रतिबंधित नशीलीटेबलेट बरामद हुई है. आरोपी ने बताय कि उस दवा को वो ज्वालापुर से खरीद कर लाया था. आरोपी कपूरथला पंजाब का रहने वाला था.