लक्सर: 6 मई को खेड़ी खुर्द गांव में एक महिला का शव दफना कर वापस लौट रहे लोगों पर कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इस दौरान 4 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसी कड़ी में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने पीड़ित पक्षों की तहरीर के आधार पर 22 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इसी कड़ी में पुलिस ने 6 लोगों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो और लोगों को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है.