उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: खेड़ी खुर्द हत्याकांड में दो और गिरफ्तारियां - लक्सर हिंदी समाचार

लक्सर में पुलिस ने हत्या के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. कोतवाल का कहना है कि हत्या के अन्य आरोपियों की खोजबीन अभी भी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

laksar
हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2021, 5:30 PM IST

लक्सर: 6 मई को खेड़ी खुर्द गांव में एक महिला का शव दफना कर वापस लौट रहे लोगों पर कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इस दौरान 4 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसी कड़ी में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने पीड़ित पक्षों की तहरीर के आधार पर 22 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इसी कड़ी में पुलिस ने 6 लोगों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो और लोगों को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: मौत के मामले छुपाने वाले अस्पतालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: स्वास्थ्य सचिव

वहीं, लक्सर कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से अवैध तमंचे बरामद हुए हैं. 6 लोगों इससे पहले ही जेल भेजा जा चुका है. बाकी आरोपियों की धर-पकड़ में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details