रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में पार्षद के कार्यालय पर हुई फायरिंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि एक मामले में बातचीत के दौरान पार्षद पति कुलदीप तोमर ने पिटाई कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने कुलदीप तोमर के कार्यालय पर फायरिंग की थी.
जानकारी के मुताबिक कि रूड़की नगर निगम की महिला पार्षद स्वाति तोमर के पति कुलदीप तोमर का गन्ना समिति कार्यालय के पास दफ्तर है. बीती 29 अप्रैल की शाम बाइक सवार दो युवकों ने कार्यालय पर फायरिंग कर दी थी. कार्यालय में उस समय विनय शर्मा और दीपक चंचल नाम के युवक मौजूद थे, जिसमें विनय शर्मा के हाथ में छर्रा लगने से वह घायल हो गया था. फायरिंग की घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. वहीं, एक जनप्रतिनिधि के कार्यालय पर हुई फायरिंग से लोग सकते में थे.
पढ़ें-BJP नेता संदीप कार्की हत्याकांड: मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई