हरिद्वार: बाहरी राज्यों से आए कुछ पर्यटक धर्मनगरी हरिद्वार (haridwar) का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं. हरिद्वार में हरकी पैड़ी (haridwar har ki pauri) पर्यटकों की मौज-मस्ती का अड्डा बनती जा रही है. हालांकि पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी करती है. ताजा मामला भी हरिद्वार में हरकी पैड़ी (haridwar har ki pauri) से ही जुड़ा हुआ है. यहां कुछ पर्यटक केक काटकर बर्थडे (birthday party on har ki pauri) मना रहे थे और हुड़दंग कर रहे थे. उत्तराखंड पुलिस ने इन्हें सबक भी सिखाया. इस पूरी घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कल देर रात बाहर से आए यात्रियों ने विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी को पिकनिक स्पॉट समझकर वहां बर्थडे पार्टी (party on har ki pauri) की. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे पुलिस के ही भिड़ गए.
हरकी पैड़ी पर बर्थडे पार्टी पड़ी भारी पढ़ें-हरकी पैड़ी पर हो रही थी बीयर पार्टी, वीडियो हुआ वायरल
बर्थडे पार्टी करने वाले युवा अपनी गलती मानने के बजाय पुलिस से बहस करने लगे. उन्होंने पुलिस के साथ अभद्रता की, जिसका वहां खड़े कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया. हालांकि जब युवक नहीं माने तो पुलिस उन्हें अपने साथ हरकी पैड़ी पुलिस चौकी ले आई. इस मामले में नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि रविवार की देर रात हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी को सूचना मिली कि घंटाघर गंगा घाट पर कुछ युवक केक काटकर बर्थडे पार्टी मना रहे हैं. इसके बाद चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बर्थडे पार्टी मनाने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया.
पढ़ें- उत्तराखंड में 13 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सशर्त खुलेंगे शॉपिंग मॉल
पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर चौकी ले आई और उनसे पूछताछ की. पूछताछ में युवकों ने अपना नाम हिमांशु भारद्वाज निवासी सेक्टर 20 रोहिणी दिल्ली व जितेंद्र कुमार निवासी दिलाराम गेट जिला कासगंज यूपी बताया. नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कुछ दिन पहले भी हरियाणा के कुछ युवक हरिद्वार हरकी पैड़ी पर बीयर पीते हुए कैमरे में कैद हुए थे. इन पर भी पुलिस ने कार्रवाई की थी.